Posts

Showing posts from May, 2018

लाल नीली बत्ती

Image
लाल   नीली   बत्ती भीड़ बहुत थी ,   और लंबी कतार थी ..   उस जाम में देखा ,   कुछ मची हाहाकार थी ..   वो चिल्ला रहा था ,   गला रूंधा हुआ सा था ..   उसकी आवाज़ से हर शख़्स ,   वाकिफ़ भी था ..   हर किसी को जल्दी थी ,   अपनी मंज़िल को पाने की ,   दफ़्तर से निकले जो थे ...   हर किसी को निकलना था ,   आगे इक दूजे से ,   गर्मी में   रुके जो थे ...   पर उसकी मंज़िल कुछ और थी ,   वो अब भी चिल्ला रहा था ,   उसे रास्ता तलाशना था ..   रफ़्तार की पाबंदी ना थी उसे ,   हर क़ानून तोड़ने की ,   इजाज़त भी थी उसे ..   पर फिर भी , बेबस सा ,   फँसा था उस भीड़ में ..   खुल जाएगा ये रास्ता ,   बस इतनी सी उम्मीद में ..   निगाहें ज़मीं थी , रंगीन बत्तियों पें ..   वो अकेला लाल नीला था ,   पीली बत्तियों में .....

वो खिड़की

Image
वो   खिड़की वो खिड़की देखो दूर से ..   जहाँ रोशनी सी दिख रही ..   जो खुली हुई हैं बाहर को ..   और कुछ बिखरी हुई सी लग रही ..   कुछ हवा ओ   का शोर था ऐसा ..   खड़ खड़ , खड़ खड़ , कर रही ..   वो राहें सुनसान ,   मंज़िलें वीरान ,   शायद इंतजार कर रही ..   क्या रहता उस घर में कोई ?   जहा खिड़की बस खड़क रही ..   क्या दरवाजे पे दस्तक होगी ?   जहाँ वो बेबस तड़प रही ..   चीख रही मानो ,   ज़माने से कुछ कह रही ..   रोशनदान हैं कहते उसको ,   और देखो .. रोशनी भी झलक रही ..   पर अंधेरे में क्यों आख़िर ,   वो भटक रही ..   क्यों भटक रही ?   दरारे भी हैं आन पड़ी ,   तूफ़ानों में झकझोर कर ..   कुछ कीलें आपस में उलझ कर ,   उन दरारों में ही जा फँसी ..   वो खिड़की , टूटी बिखरी ,   बस खड़ खड़ करती जा रही .. ...

People also liked these poems..

Valentine Love : Sang Tere Jeena - संग तेरे जीना

बारिश सी लगती हैं

Bandhi Yudh ke